Mobile से Free blog kaise banaye सही तरीका जबरदस्त income step2step guide – mobile से blog बनाना सीखे यदि आप जानना चाहते हो की free blog kaise banaye और यह सीखना चाहते हो की free blog बनाकर पैसे कैसे कमाए जाते है? तो बिलकुल सही जगह पर आए हो.
आज हम आपको mobile से step 2 step Free मे blog website बनाने के बारे बताएंगे और blog की बेसिक seo setting कैसे करनी है उस बारे भी step 2 step बताएंगे . साथ मे जानेंगे की कैसे आप खुद का free blog बना कर खूब सारा पैसा कमा सकते है.
दोस्तों आज के समय मे “blogging” ना सिर्फ online पैसा कमाने का एक आसान और बेहतरीन source of income बन चुका है बल्कि blogging एक बहुत बड़ी करियर oppertunity बनकर भी उभरा है. यहां पर बस आपको लिखने का शौक होना चाहिए.
Free blog बनाकर पैसा कमाने के लिए लिए आपको blogging की अच्छी जानकारी होनी बहुत जरुरी है कि blog kya hai और इस पर कैसे काम किया जाता है?
इस बारे आज हम आपको step 2 step गाइड करेंगे.
चलिए सबसे पहले जानते है blogging करना किसे कहते है?
दोस्तों bloging एक प्रकार की ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमे ज़ब आप अपनी किसी जानकारी को लोगो तक पहुंचाने के लिए उसे लिख कर internet की मदद se blog के माध्यम से पब्लिश करते हो तो उसे blogging करना कहते है.
Table of Contents
Blog क्या है?
Blog एक ऐसा मंच (platform) होता है जहाँ हम अपनी जानकारी को आर्टिकल के रूप मे लिख कर publish कर देते है. ताकि वह गूगल तक पहुंच सके. फिर ज़ब धीरे धीरे google पर यह आर्टिकल rank होना शुरू होता है तो search रिजल्ट मे गूगल पर दिखते है. इसी माध्यम से लोग हमारे blog तक पहुँचते है.
दोस्तों मैं खुद एक blogger हूं. मैं पिछले 10 साल से blogging कर रहा हूं. अब तक काफ़ी कुछ सीख चुका हूं. और बहुत अच्छे paise कमा रहा हूं और अब इन सभी जानकारी को अब आपसे शेयर करने जा रहा हूं ताकी आप भी free blog वेबसाईट बनाकर अच्छी इनकम कमा सको. अभी मात्र 7 आसान से step मे आपका blog बनकर तैयार हो जाएगा तो चलिए जानते है – mobile से blogger account कैसे create करें.
Mobile se Free blog kaise banaye
Free मे blog बनाने के लिए आपके पास एक स्मार्ट फोन या फिर लेपटॉप या फिर computer जैसा डिवाइस होना चाहिए जिसमे इंटरनेट कनेक्ट होना चाहिए.
मै आपको mobile से free मे blog बनाना सिखाने जा रहा हूं. blogger par account kaise banaye – create blogger blog
Step 1 – सबसे पहले आपको अपने mobile (स्मार्ट फोन) मे इंटरनेट on कर लेना है फिर chrome browser open कर लेना है.
Step 2- अब google पर type करना है blogger और search कर देना है.
Search करने के बाद आपके सामने ऐसा तमाम search रिजल्ट आएंगे आपको इनमे से थोड़ा नीचे आना है और यहां creat account पर क्लीक कर देना है.नीचे image मे देखे.
Step 3 – अब आपके सामने gmail select करने को आएगा. यदि आपके डिवाइस मे एक से अधिक gmail account है तो आपको वो gmail account select कर लेना है जिस पर आप अपना blogger account बनाना चाहते है.
Step 4 – अब आपके सामने ऐसा पेज open होगा,
यहां पर आपको अपने blog का नाम डालना है.blog का नाम डालने के बाद next बटन पर क्लिक कर देना है.
(Note – आप यहां पर अपने blog का जो भी नाम डालोगे वो नाम आपके blog के home पेज के top पर दिखाई देगा जैसा की आप image मे देख रहे हो यह मेरा gyandarshan blog है जिसके top पर gyandarshan नाम बड़े शब्दों मे लिखा हुआ दिखाई दे रहा है ठीक इसी तरह आपका भी दिखाई देगा.यह नाम आप बाद मे कभी अपने blog की setting मे जाकर दोबारा से change भी कर सकते है कोई दिक्क़त नहीं होगी, यही नाम आपके लोगो एवं ब्रांड के रूप मे काम करेगा)
Step-5 next बटन पर क्लिक करने के बाद आएगा choose a url for your blog
अब आपको अपने blog का domain name बनाना है. यह एक custom domain name है इस तरह का डोमैन खरीदना पड़ता है |
जैसे उदाहरण के तौर पर blogger पर कई domain name कुछ इस तरह होते है – diwali. Blogspot. Com rahul. Blogspot.Com festival. Blogspot.Com तो ये कुछ उदाहरण है domain name के. blogger पर मिलने वाले domain को subdomain कहा जाता है | ब्लॉगर पर यह domain बिलकुल free मिलते है |
इसी तरह आप जो भी नाम रखोगे उसके पीछे डोट blog स्पॉट डोट कोम अपने आप ही लग जाएगा आपको अपनी तरह से डालने की जरूरत नहीं. जैसा की image मे देख रहे हो.
आप जो भी डोमेन name रखोगे वहीँ आपके blog का url बनेगा जैसे मान लो आपके blog का डोमेन name है rmesh.blogspot. com तो इसका url कुछ इस तरह से होगा https://rmesh .blogspot. com
हो सकता है आप जो नाम चाहते हो वो पहले से ही मौजूद हो यदि मन लो आपने डाला रमेश यदि ramesh नाम पहले से किसी ने लिया होगा तो वो नाम आपको नहीं मिलेगा और लिखा हुआ आएगा name is unavailable
यदि वो नाम नही होगा तो available की notisfication अजाएगी |
(Note – ध्यान रहे डोमेन नेम दोबारा चेंज नहीं किया जाता यानी बाद मे गर ऐसा करते हो तो बहुत प्रॉब्लम आएगी आपके blog पर सब खराब हो जाएगा. इसलिए डोमेन नेम पहले से ही ध्यान से सोच कर रखे.)
Step -6 इसके बाद next बटन पर क्लिक करना है. अब लिखा हुआ आ रहा है confirm your display name तो यहां पर आपको फिर से अपना वही blog का नाम दे देना है. फिर नीचे finish बटन पर क्लिक कर देना है.
Finish बटन पर क्लिक करते ही आपका blog बनकर तैयार हो जाएगा बधाई हो.
यह देखिये आपका blog कुछ इस प्रकार दिखाई देगा.
अभी तो बस आपका blog account create हुआ है.
चलिए अब आगे बढ़ते है.
Blog का user इंटरफेस कैसा दिखाई दे रहा है ये देखने के लिए इस तीन लाइन पर क्लिक करें. Image मे देखे.
आपके सामने तमाम ऑप्शन आएंगी अब यहां आपको सबसे नीचे की तरफ आना है यहां लिखा है view blog, इस पर क्लिक कर देना है. आपका user इंटरफेस blog दिखने लगेगा.
अभी यहां पर आपको सब खाली खाली सा दिख रहा है क्योंकि ये अभी बिलकुल नया है अभी हमने कोई settings नहीं की है और ना ही कोई अच्छी सी थीम सिलेक्ट की है और ना ही अभी कोई आर्टिकल publish किया है.
सब्र रखो आपको सब बताया जाएगा.
तो चलिए दोस्तों अब हम अपने blog को एक मुकम्मल रूप देने के लिए blog की सारी बेसिक seo सेटिंग्स कर लेते है.
Blogger basic SEO settings Mobile से
Step 1– सबसे पहले हम अच्छी सी थीम का चुनाव करते है.
इसके लिए सबसे पहले ऊपर 3 लाइन icon पर click करना है और तमाम ऑप्शन मे से थोड़ा सा नीचे theme ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
Click करते ही आपके सामने तमाम themes दिखने लगेगी. इनमे से आपको जो भी अच्छी लगे उस पर क्लिक करके अप्लाय बटन पर क्लिक कर देना है जैसा की image मे देख रहे हो.
आपकी थीम लग चुकी है. अब आपका blog इंटरफेस कैसा दिख रहा है ये देखने के लिए फिर से view blog पर क्लिक करो और देखो. यदि पसंद ना आए तो आप और भी तमाम थीम अप्लाय करके देख सकते हो.
तो ये तो बात रही blogger थीम लगाने की.चलिए अब blog की कुछ जरुरी बेसिक seo setting कर लेते है.
Step -2 अब आपको फिर से उसी 3 लाइन icon पर क्लिक करना है. अब आपको इनमे से setting पर click करना है. Setting पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ये पेज open होगा. अब यहां पर सबसे पहले title डालने की ऑप्शन आरही. जो की पहले से ही शो हो रहा होगा जो आपने blog बनाते समय डाला था, अभी आप चाहे तो इसको बदल कर कुछ और नाम दे सकते है.
Step-3 इसके बाद नीचे अगली ऑप्शन है description की. यहां पर आपको 5 से 6 लाइनों मे अपने blog के बारे मे बताना है की यह blog किस टॉपिक पर है आपने किस मकसद से यह blog शुरू किया आप लोगो को कौन कौन सी जानकारी दे रहे हो. यह सब अच्छे से लिख कर save बटन पर क्लिक कर देना.जैसा की आप image मे देख रहे हो ज़ब मै google पर mauryamotivation search करता हु तो search रिजल्ट पर इस blog की यह डिस्क्रिपश्न दिखाई दे रही है जो डिस्क्रिपश्न blog बनाते समय डली गई थी.
Step-4 अब अगली ऑप्शन है language. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने तमाम भारतीय भाषाओं की लिस्ट नजर आएगी आपको us भाषा का चुनाव कर लेनेन्हाई जिस भाषा मे आप आर्टिकल publish करना चाहते हो.
Step 5– इसके अगला है adult content, यह बहुत ही सेंसेटिव setting है.ध्यान रहे आपको आपने blog पर कोई adult content नहीं डालना है इसलिए इस ऑप्शन को off ही रहने दो.
Step 6- अगला आता google analytics. यह google की ही एक free service है जहाँ पर आप ज़ब अपना blog link करोगे तो वहाँ से आपको एक html कोड मिलेगा जिसे आपने वापिस यहीँ पर आकर डालना होता है. ज़ब आप वो कोड दाल देते हो तो आपके blog का डाटा google analytics से सिंक हो जाता है. फिर आप google analytics पर आपने blog पर आने वाले हर ट्रेफिक पर नजर रख सकते हो live देख सकते हो की कौन बंदा आपके किस post को देख रहा है.
आप चाहे तो इस वीडियो को प्ले कर के देख सकते हो जिसमे मैंने step 2 step बताया है की blogger को नए वाले google analytics से कैसे जोड़ा जाता है.
Step 7- अगला ऑप्शन है Favicon का. Favicon एक छोटा सा web लोगो होता है जो search रिजल्ट और blog url के साथ लगा हुआ दिखाई देता है.
जैसा की आप image मे दिल्ली रहे है ज़ब मैंने search किया success story in hindi तो search रिजल्ट मे सबसे पहले नंबर पर एक वेबसाईट निकल कर आई mauryamotivation. अब इसके शुरू मे ये देखो एक छोटा सा logo दिख रहा है इसी को favicon कहा जाता है. इस तरह आप भी अपना कोई 512*512px size वाला logo बना कर यहां लगा सकते है.
Step 8- अगली ऑप्शन है privacy की जहाँ लिखी हुई है visible to search engine अब इसका मतलब यह है यदि आप blogging से पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आपके blog post search करने पर google पर दिखने चाहिए. इसलिए इस ऑप्शन को on कर देना है. इसका मतलब होता है की आप google को यह कह रहे हो की आपका blog google पर index करवाया जाए.इसलिए इसे on ही रखना है.
Step 9- अगला आता है publishing, blog address, यह वहीँ address है जो आपने पहले ही डाला था. इस address से बिलकुल भी छेड़खानी ना करें वरना आपके blog पर बहुत परेशानी आजाएगी.
Step 10– अगली ऑप्शन आती है custom domain की Custom domain जैसे डोट कोम, फोटो in, डोट edu, डोट online. यदि आप चाहते हो की आपके blog से domain डोट blogspot हट जाए. आपका डोमेम सीधे, रमेश डोट कोम, रमेश डोट इन, हो जाए. तो ऐसे मे आपको यहां पर कोई custom domain add करने की ऑप्शन दी गई है. लेकिन इसलिए सबसे पहले आपको कोई custom domain खरीदना होगा, 100₹ से 700₹ के बीच एक custom domain ले सकते हो. आप godaddy से ले सकते हो. लेने के बाद यहां add कर सकते हो.
Step 11- अगला step है https. इसको on जी रहने दो. यदि off है तो on कर लो. इसका मतलब होता है की आपका blog बिलकुल सिक्योर है.यही blogger की एक सबसे बड़ी खासियत है की यह आपके blog को free मे security प्रोवाइड करता है. यदि wordpress की बात करें तो वहाँ पर यह खरीदना पड़ता है जिसे SSL कहा जाता है.
Step 12 – अगली ऑप्शन है परमिशन की, इसका बहुत बड़ा फायदा है यदि आप एक टीम बनाकर काम करना चाहते हो तो इसके लिए आपको अपनी टीम को परमिशन देनी होगी की वह भी आपके blog को access कर पाए ताकी वह भी आपके blog content publish कर सके. चिंता पर करें इसमें परमिशन देने के लिए आपको 3 ऑप्शन मिलती है की आप कितनी access power देना चाहते है. ज़ब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो यहां आपके सामने तीन ऑप्शन आएगी जिनमे से किसी एक को select कर सकते है. और उसकी उसकी gmail id पर इनविटेशन send कर सकते है.
Step 13- इसके बाद अगली ऑप्शन है post की. की आप अपने blog home page पर कितने post दिखाना चाहते हो. इसमें 7 है, आप इसे कम या ज़ादा कर सकते हो. इसके नीचे है image lightbox आप इन दोनों ऑप्शन को on कर दो.
Step 14 – इसके बाद readers comments captcha को off ही रहने दे. इसका मतलब होता है की ज़ब कोई आपकी post पर कमेंट करने आए तो उसको ये कैप्चा fill ना करना पड़े. इसलिए इसकी off ही रहने दो.
Step -15 इसके बाद आता है email का ऑप्शन इसे आप ऐसे ही रहने दीजिये क्योंकि ये कोई ज़ादा काम का नहीं है. इसके बाद आता है formetting, time zone, यहां से click करते ही आपके सामने सभी देशो की अलग अलग time zone की लिस्ट आजाएगी आपको यहां से india का time zone select करना है. वो है, kolkata 5:30 GMT.
Step -16 अगली ऑप्शन है meta टैग इसे on कर दो.यह आपकी blog post को google पर rank करने मे मदद करेगी. तो दोस्तों बस यहीँ पर आपकी सभी जरुरी बेसिक settings पूरी होती है. I hope की आप अच्छे समझ गए होंगे की blogger basic seo settings कैसे करें.
Blogger पर page कैसे create करें.
चलिए अब blogger पर page create करना सीखते है.
Create pages
किसी भी blog मे seo और google के point of view से blog के अंदर pages का होना बहुत जरुरी और अच्छा माना जाता है.
Google adsense से earning करने के लिए एक blog को adsense के कुछ rules and policy फॉलो करने पड़ते है जिसमे तीन चीजे मुख्य है,
1. थीम seo और adsense फ्रेंडली होनी चाहिए ताकी एडसेंस को आपके blog पर अपने विज्ञापन दिखाने मे कोई दिक्क़त ना आए.
2. blog पर 4 pages का होना बहुत जरुरी होता है क्योंकि ज़ब आप adsense के लिए अप्लाय करोगे तो आपका blog 24 घंटो के लिए रिव्यु मे चला जाता है तब आपके blog पर हर चीज चेक हो रही होती है जिसमे pages बहुत जरुरी है.
3. यह 4 pages है.
- Privacy policy
- Contact us
- Disclaimer
- About us
उम्मीद करता हूं बताए गए सभी step को फॉलो करके आपने अपना खुद का free blog create करना सीख लिया होगा .उम्मीद करता हूं तमाम step आप अच्छे से समझ गए होंगे. अभी तक हमने जाना की free मे blog कैसे बनाया जाता है और उसकी बेसिक seo setting कैसे की जाती है.
चलिए अब जानते है blog से पैसे कैसे कमाए जाते है.
Blog से पैसे कमाने के 4 तरीके है.
- Google adsense द्वारा
- एफिलेट मार्किटिंग के द्वारा
- Suponsar ship द्वारा
- Back link द्वारा
दोस्तों यह चारो blogging के source of income आपके blog पर आने वाले ट्रेफिक पर निर्भर करता है. जितना ज़ादा आपके blog पर ट्रेफिक आएगा उतना ही ज़ादा आपकी कमाई होगी. अच्छे ट्रेफिक की वजह से कई लोग अपने products &ब्रांड प्रमोशन के लिए आपको 10 से 20 हज़ार रुपए आराम से दे सकते है.
वहीँ अगर आपके blog की DA-PA अच्छी है और बहुत सारी post google के first पेज पर rank कर रही है तो बहुत से blogger आपके blog से बैकलिंक लेने के लिए आपको अच्छी खासी amount pay कर सकते है. ठीक इसी तरह अच्छे ट्रेफिक की वजह से आप एफिलेट मार्किटिंग से जबरदस्त earning कर सकते हो. Blogger पर adsense से कमाई करने के लिए आपको पहले आपको adsense की अप्रूवल लेनी होगी.
दोस्तों blog तो आपने बना लिया, लेकिन अब google को यह कैसे पता चलेगा की आपका कोई blog है? आपका कोई domain है? क्योंकि ज़ब google को पता ही नहीं की आपका कोई blog है तो आपका blog, domain और blog post search मे कैसे दिखाई देंगे.
इसलिए अपने blog और domain के बारे google को बताने के लिए आपको google search consol मे अपने blog domain को submit करवाना होगा.
Blog kaise banaye FAQ
1. Adsense की अप्रूवल के लिए blog eligibility क्या है?
Blog पर कम से कम 15 से 20 आर्टिकल होने चाहिए
Blog आर्टिकल व टॉपिक (कॉन्टेट) adsense की policy के अगेंस्ट नहीं होने चाहिए.
Blog पर ये 4 page का होना अनिवार्य है
privacy policy का page
Disclaimer का page
Contact us का page
About us का page
उम्मीद करता हूं दोस्तों आज आप जान गए होंगे की free may blog kaise bnaya jata hai, mobile se blog kaise bnaye और blog से पैसे कैसे कमाए जाते है. हम अपने blog पर blog से जुड़ी हर जरुरी जानकारी, समस्याओं का समाधान और seo से जुड़े सीक्रेट शेयर करते रहते है. ताकी अलग भी एक सफल blogger बन कर घर बैठे अच्छी earning कर सको.
इन्हे भी जरूर पढे