आज हम इस आर्टिकल मे आसान तरीके से समझेंगे की pi network क्या है? Pi aplication me account kaise banaye? Pi network से माइनिंग कैसे करें? Pi network से पैसे kaise कमाए?
Pi network financially source of income के तौर पर जिंदगी की एक बहुत बड़ी oppertunity बनने जा रही है. यदि आप समय रहते pi network से जुड़ जाते हो तो आप भविष्य मे इसका फायदा उठा पाएंगे.
Pi network नाम से आपको लग रहा होगा की मै कोई networking कम्पनी या किसी network marketing की बात करने जा रहा हु.
जी नहीं ऐसा बिलकुल नहीं है ना तो यह कोई networking कम्पनी है ना ही network marketing, जिसमे आपको कोई चेन जोड़नी है.
Table of Contents
Pi network kya hai
Pi network एक digital currency है इसे अभी blockchain से नहीं जोड़ा गया है जिस वजह से यह अभी किसी भी crypto trading pletform पर दिखाई नहीं देती.
जानकरी के अनुसार अब जल्दी ही मार्च मई 2022 तक pi network अपनी digital currency को blockchain के अंतर्गत run करवाएगा फिर यह coin तमाम crypto trading platform पर दिखने लगेगी यानी pi digital coin जल्दी ही एक cryptocurrency मे बदल जाएगी फिर हर कोई इस पर invest कर सकेगा.
इसको बनाने वाले Stanford PhD और Graduates की टीम है और इसमे खास बात ये है कि ये एक ऐसी डिजिटल Currency है जिसको आप आसानी से अपने मोबाइल के अंदर ही Mine कर सकते हो।
कई देशो मे pi के digital wallet से खरीद बेच भी शुरू हो चुकी है.
Pi network पूरी दुनियां के अंदर एक ऐसा क्रन्तिकारी प्रोजेक्ट है जो investment system and people की ट्रेडिंग thoughts को बदल कर रख देगा.
Pi network को समझने के लिये आपको पहले cryptocurrency और blockchain network के बारे थोड़ा पता होना चाहिये.
Etherium Blockchain network kya hai
Pi network और crypto
जैसा की आप लोग जानते ही हो आज कल crypto currency मुद्दा कितना ज़ादा चर्चा मे है. क्योंकि crypto ट्रेडिंग का कांसेप्ट and system ही ही इतना एडवांस और फ्यूचरिस्टक है जिसने share market investment को कहीं पीछे छोड़ दिया है.
Crypto ट्रेडिंग से मिलने वाले Profit की बात करें तो share market इसके मुकाबले काफ़ी पीछे रह चुका है.
Cryptocurrency एक digital currency है जिसका पूरा कांसेप्ट blockchain network पर आधारित है.
अब ये blockchain क्या है कैसे काम करता है? जानने के लिये आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हो 👉 blockchain क्या होता है?
सबसे पहली cryptocurrency
सबसे पहली बार 2009 मे cryptocurrency लोगो के बीच introduce की गई थी तब जो सबसे पहली cryptocurrency थी वो थी bitcoin. उस समय bitcoin का price 25 से 30₹ के बीच था.
शुरुआत मे लोगो ने bitcoin को मज़ाक़ मे लिया था आज देखो bitcoin की क़ीमत 40 लाख से भी ऊपर जा चुकी है.
Bitcoin दुनियां की सबसे पहली digital cryptocurrency है.
जिन लोगो ने शुरुआत मे 100 bitcoin भी खरीद कर रखे थे आज वो अरभ पति बन चुका है. तो cryptocurrency की पावर से तो आप अच्छे से वाकिफ हो ही चुके हो.
आज के time मे crypto market मे 100 से भी ज़ादा crypto currency blockchain मे आचुकी है.
Pi network बाकी crypto के मुकाबले बेहतर
अब ऐसे मे यदि बात करें pi crypto की तो अब तक जितनी भी cryptocurrency launch हुई है वो 0 से लेकर 100 users के बीच हुई है.यानी launch होने के बाद लोगो ने उन्हें जानना शुरू किया उससे जुड़ना शुरू किया,और उन पर invest करना शुरू किया.
लेकिन pi network इतिहास मे एक पहली ऐसी crypto चेन बनने जा रही है जिसके launch होने से पहले ही करोड़ो users बना चुकी है.
पूरी दुनियां भर से लोग इससे तेजी से जुड़ते जा रहे है.
तो अब आप खुद सोचो ऐसे मे ज़ब ये अपना crypto launch करेगी तो इसकी value कितनी ज़ादा होगी.
एक pi crypto की value ₹1000 से 1₹लाख तक हो सकती है.
आप अभी play store पर जाकर pi search करें. 5 करोड़ से भी ज़ादा लोग install कर चुके के pi network एप्लिकेशन को.
ठीक इसी तरह इतिहास मे bitcoin और ethereum के बाद अब यह मौका दोबारा आया है pi network के रूप मे. अब इस मौक़े को हाथ से ना जाने दे.
ज़ादातर देशो मे तो crypto को इतनी ज़ादा मान्यता प्राप्त है की वहाँ crypto से वस्तुओं की खरीदारी भी की जाती है जिसकी payment digitali रूप से अपने crypto wallet से कर दी जाती है.
यह आने वाली digital ट्रेडिंग का आने wala फ्यूचर है.
Pi network मे Free माइनिंग की सुविधा
Crypto माइनिंग एक ऐसा process होता है जिसमे virtually एक जटिल डिजिटली प्रक्रिया द्वारा crypto values की online internet की मदद से छोटे छोटे drop के रूप मे इसको इकठ्ठा किया जाता है इसी को crypto mining कहा जाता है.
दोस्तों आपको बता दें की आज के time मे किसी भी crypto माइनिंग का छोटे से छोटा setup लगाने मे एक लाख का खर्च आजाता है जिसे हर कोई नहीं कर सकता उसके बहुत बिजली पावर consumption भी लगती है.24 घंटे बिना रुके माइनिंग का process चलता है कई महंगे महंगे computer hardwere लगे रहते है.
तो ऐसे pi network एक प्लेटफार्म और टेक्नोलॉजी है जो हर किसी को free माइनिंग करने की सुविधा प्रदान कर रहा है वो भी mobile पर ही.
तो दोस्तों इससे पहले की pi network,अपना cryptocoin launch करें! पहले ही आप इस network से जुड़ कर pi की free crypto माइनिंग शुरू कर दें.
Pi की माइनिंग करने के लिये क्या करना होगा?
माइनिंग करने के लिये आपको कुछ नहीं करना यह बिलकुल आसान है बस रोज आपकी pi की एपलिकेश को open करना है और mine बटन पर क्लिक कर देना माइनिंग अपने आप शुरू हो जाएगी.
फिर आप mobile मे कोई भी काम करते रहिये ये बैक मे चलती रहेगी.
बस रोज 24 घंटे मे एक बार आपको pi एप्लिकेशन को open करके माइनिंग पर लगाना होगा.
जितनी ज़ादा समय तक आपकी माइनिंग चलती रहेगी उतनी ज़ादा pi value आपके account मे जुड़ती जाएगी.
जैसा की आप नीचे image मे देख रहे है ये मेरे pi की माइनिंग चल रही है और अब तक कुल 450 pi value बन चके है.
आप youtube पर pi से जुड़ी update हासिल कर सकते हो. कहा जा रहा है की pi मार्च अप्रैल तक अपना crypto coin launch कर देगा.
तो ऐसे मे मार्च मई तक आपने free माइनिंग से जितने भी pi value बनाए होंगे वो “pi crypto” मे convert हो जाएंगे.
अनुमान है एक pi crypto की value 1000से 2000₹ के आस पास होगी. मैंने अब माइनिंग करके 450 वैल्यूज जुटा लिये है.
जी हाँ दोस्तों आप अपने mobile पर ही pi की free crypto माइनिंग कर सकते है यही सबसे बड़ी खासियत है pi की.
Pi की माइनिंग करने के लिये पहले आपको इस पर अपना account बनाना होगा.
तो चलिए सबसे पहले जानते है pi network से कैसे जुड़े? Pi network से जुड़ने का process
Pi account kaise banaye :-
Pi network me account कैसे बनाए
Pi नेटवरल से जुड़ने के लिये आपको pi का mobile एप्लिकेशन अपनी mobile मे install करनी होगी.
Pi network की एप्लिकेशन google play store पर भी आसानी से उपलब्ध हो जाएगी. वहाँ से आप इसे install कर सकते है.
जैसा की आप image मे देख रहे हो 5 करोड़ से भी ज़ादा लोग इस एप्लिकेशन को अपने डिवाइस मे install कर चुके. यही से आप इसकी pi network के क्रेज़, ताकत और क्रांति का अंदाजा लगा सकते है.
उसके बाद नीचे बताए step को follow करें.
Step 1 – install करने के बाद open बटन पर क्लिक करना है.Click करते ही आपके सामने ऐसा पेज open हो जाएगा.
Step 2– अब यहां पर आप pi network से क्या link करना चाहते है,पहला है continue with facebook
दूसरा है continue with phone number
अब आप जिससे चाहे उसे जोड़ सकते है.
बेहतर होगा mobile नंबर से ही करें. तो continue with phone number वली option पर click करें.
अब अपना mobile नंबर डाल कर go बटन पर click करें.
Step 3 – कुछ देर process होने के बाद अब आपके सामने ऐसा पेज open होगा,अब यहां आपको अपना pi account का password बनाना है. Password किसी डायरी पर लिख लीजिये.
pi network password kaise banaye
नियम के अनुसार Password आपका कुछ इस प्रकार से होना चाहिये 👉 Pp449976#@
Pi network password example.
Step 4 – अब अगला page ऐसा open होगा,setup your account.
यहां पर आपको अपना नाम और username डाल कर submit बटन पर click कर देना है.
Username लगभग 9 से 10 digits जितना बड़ा होना चाहिये. जिसमे एक नंबर मौजूद हो.
Example – Rameshyadav20
Step 5 -अब ऐसा page open होगा. यहां पर invitation code मे mauryamotivation लिख कर submit कर देना है.
लो जी अब आपके सामने ऐसा पेज open होगा आपका pi network पर account बन चुका है.
अब आपको next यहां next करते जाना है.
फिर फाइनली आपके सामने ऐसा पेज open होगा.value of pi network
ये देखो दोस्तों यहां पर आपकी यह माइनिंग चल रही है.
अब रोज आपको इस pi एप्लिकेशन को open करना है और इस mine बटन को दबा देना है ऊपर की तरफ माइनिंग शुरू हो जाएगी.
जैसे ही माइनिंग शुरू हो जाए आप अपने mobile मे कोई भी काम कर सकते है रात 12 बजे के बाद माइनिंग बंद हो जाएगी आपको फिर से open करके माइनिंग शुरू कर देनी है.
दोस्तों समय बहुत कम बचा है जितनी माइनिंग करनी है कर डालो.
उसके बाद यह सभी माइनिंग की हुई pi values crypto value मे convert हो जाएगी.
फिर आप उन पैसो को crypto wallet के माध्यम से indian rupee मे convert कर अपने बैंक खाते मे transfer भी करवा सकते है.
या फिर उन pi values से कोई भी crypto buy भी कर सकते हो.
फिलहाल तब तक के लिये माइनिंग करते रहो और इंतज़ार करो pi network की crypto के लॉन्च होने का.
5गुना तेजी से होगी माइनिंग | 14 मार्च update
दोस्तों अभी तक जो माइनिंग रेट तो वो 2x थी लेकिन अभी 14मार्च 2022 क़ी update अनुसार आने वाले 3 सालो मे 200%खनन दर मे वृद्धि पाई गई.
ये update lockup duration के नाम से आया है.
जैसा क़ी आप नीचे image मे देख रहे है जो क़ी एक छोटी सी setting करने को बोल रहा है.
जैसे ही ये update आया तो मुझे pi network क़ी तरफ से नोटिसफेकेशन आई जिस पर click करते ही pi अप्लीकेशन पर ऐसा page open हुआ. जहाँ आप समझ सकते हों क़ी उस रेंज को बढा कर 100% तक ले जाना है. फिर नीचे क़ी तरफ commit बटन पर click कर देना है.बस इतनी setting आपको करनी है.
ऐसा करते ही successfull होने के बाद ज़ब आप pi network के home page पर पहुंचोगे तो mine start करने क़ी option आएगी.
जहाँ पर पहले +0.002/hr लिखा आता था अब अब +0.005/hr लिखा आरहा. और माइनिंग क़ी speed पहले से काफ़ी ज़ादा तेज़ हों गई है.
33 मिलियन users जुड़े
अभी pi network ने tweet करके बताया क़ी पिछले एक साल मे pi network से 33 मिलियन users जुड़ चुके है.
आज हमने सीखा pi network क्या है? Pi aplication me account kaise banaye? Pi network से माइनिंग कैसे करें? Pi network से पैसे kaise कमाए?
हम अपने blog पर ऐसी तमाम जानकारियां लाते रहते है. हमारे blog से जुड़े रहे. 🙏🏻और जीवन मे काम आने वाले ज्ञान प्राप्त करते रहें.
Pi cryptocurrency कब lounch होगी?
मार्च से मई 2022 मे launch हो जाएगी pi cryptocurrency
इन्हे भी जरूर पढे –
Top 50 low budget business idea for woman
Share market मे invest कैसे करें
how to withdraw pi network-
जब pi network crypto exchanger पर लॉन्च होगा यानि blockchain मे listed हो जाएगा तब उससे पहले ही pi network users को kyc करवानी होगी उसी KYC के समय ही identity ,mobile number verifecation के साथ साथ बैंक detail डालने की option भी दी जाएगी जिससे आप अपनी pi currency value inr मे कन्वर्ट कर सीधा अपने बैंक खाते मे withdraw करवा पाएंगे |