आज के time मे मुर्गी पालन एक सफल व्यवसाय के रूप मे उभर रहा है। भारत मे बढ़ती अंडो व चिकन क़ी demand से मुर्गी पालन का यह व्यवसाय बहुत अच्छा profit देने वाला सफलतम व्यवसाय बन चुका है.
एक poultry farm के size पर ही उसकी लागत निर्भर करती है.जालियां, लोहे के एंगल, सीमेंटेड स्तम्भ, सरिया, शेड, वायरिंग, लाइटिंग setup और लेबर खर्च. शामिल होते है.
यदि आप 500 क़ी मुर्गीयों क़ी क्षमता वाला structure तैयार कर रहे हों तो 80 से 90 हज़ार रुपए का खर्च आएगा. इस पर नाबार्ड की मदद से 50%की सब्सिडि भी मिलती है
तो चलिये नीचे बटन पर क्लिक करके जानते है की चूजे खरीदने मे कुल खर्च कितना आएगा स्ट्रक्चर तैयार करने मे कुल खर्च कितना आएगा कितनी और कैसे मिलेगी सब्सिडि ?